भारत में नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी यूनिवर्सिटी का आईएनसी से करार
अमेरिका के टेक्सास में नर्सिंग कार्यक्रम चलाने वाले शीर्ष कालेज ने भारत में नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) से करार किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन कालेज ऑफ नर्सिंग और आईएनसी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य भारत में नर्सिंग शिक्षा के ज्यादा से ज्यादा अवसर बढ़ाना है। आईएनसी भारत में नर्सिंग शिक्षा देने वाली राष्ट्रीय संस्था है।
अमेरिकी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर व संस्थापक डीन कैथरीन टार्ट और आईएनसी की एसोसिएट प्रोफेसर शैनी वर्गीज ने नर्सिंग परिषद के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इसमें नर्स प्रैक्टिशनर क्रिटिकल केयर कार्यक्रम (एनपीसीसी) में चुने गए 50 नर्सिंग कार्यक्रमों को शामिल किया गया। एनपीसीसी भारत में अस्पतालों में उच्च शिक्षित नर्सों की संख्या बढ़ाने में मददगार होगा। इससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से हो सकेगी। नर्सिंग की प्रैक्टिस करने वाले छात्र गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) के मरीजों को उपचार व देखभाल मुहैया कराने में फिजीशियन के साथ काम करेंगे।